Hindi Slogans On Environment – 50+ पर्यावरण पर नारे

Hindi Slogans On Environment – दोस्तों हम चारों तरफ से पर्यावरण से घिरे हुए हैं और पर्यावरण की वजह से ही हम जीवन जी पाते हैं. क्योंकि पर्यावरण की वजह से ही हम शुद्ध हवा, शुद्ध पानी और बेहतर खाना खा पाते हैं.

लेकिन दिन-ब-दिन हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है और अगर इसे नहीं रोका गया तो एक दिन ऐसा आएगा कि हमें शुद्ध हवा, शुद्ध पानी और बेहतर भोजन नहीं मिलेगा.

पर्यावरण न केवल शुद्ध हवा, शुद्ध पानी और भोजन प्रदान करता है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य को भी स्वस्थ रखता है.

यदि यह सब उपलब्ध नहीं होगा, तो व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है. क्योंकि पर्यावरण को प्रदूषित करने से भयानक बीमारियां और महामारियां हो रही हैं.

अगर इन भयानक बीमारियों और महामारियों को रोकना है तो हमें सबसे पहले इस पर्यावरण को बचाना होगा. और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों में जागरूकता लानी होगी.

और प्रत्येक मनुष्य को यह समझना चाहिए कि प्रकृति की बिनास करने से हमारा आने वाला भविष्य भी बिनासकरी  बन जाएगा.

मानव जीवन को खतरे में न डालने के लिए मानव को पर्यावरण को प्रदूषित करना बंद करना होगा. पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए हमने इस पोस्ट में कुछ स्लोगन शेयर किए हैं,

जिन्हें पढ़कर लोगों में पर्यावरण के प्रति थोड़ी जागरूकता आएगी. तो चलिए इन Slogans को पढ़ते है और प्रकृति को अपने आने वाले कल के लिए बचाते है.

Hindi Slogans On Environment

(1)

आओ सभी मिलकर कुछ काम करें,

और पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करें.

(2)

जितने ज्यादा पेड़ लगाना,

उतना ही बेहतर पर्यावरण बनाना,

पेड़ होंगे तो मिलेगी छाँव, वरना जलेंगे हमारे पाँव.

(3)

मत करो कोई भी शक,

पर्यावरण पर है हम सबका हक.

(4)

मिलकर सब पर्यावरण बचाओ,

बदले में स्वच्छ और सुंदर प्रकृति पाओ.

(5)

पेड़ पौधे का करो सन्मान,

क्योंकि यही है हमारे लिए वरदान.

(6)

आओ रखो पर्यावरण का मान,

पशु पक्षी और पेड़ हैं धरती की जान.

(7)

एक दो तीन चार,

पेड़ पौधे है हमारे जीवन का आधार.

(8)

पर्यावरण को दूषित करने में नहीं है कोई भी शान,

यह है मनुष्य का झूठा अभिमान.

(9)

पर्यावरण के प्रदुषण से बीमारियां होगी भरपूर,

पर्यावरण की रक्षा करके इन्हें कर सकते हम दूर.

(10)

Hindi Slogans On Environment

जब चारों तरफ हरियाली छाती है,

तब इंसान के जीवन में खुशियाँ आती है.

(11)

पेड़ सुरक्षा एक चक्र है ,

और करते हैं प्रदूषण कम,

करें भारत को प्रदूषण मुक्त आओ पेड़ पौधे लगाए हम.

(12)

वृक्ष है हमारे पालनहार,

घर घर में लगाना है इसे एक बार.

(13)

गांव गांव तक यह संदेश पहुंचाएंगे,

पर्यावरण को अब हम सब मिलकर बचाएंगे.

(14)

पर्यावरण को चोट पहुँचाना,

खुद के अस्तित्व को मिटाना है.

Best Hindi Slogans On Environment

(15)

धरती की अब यही है अब पुकार,

पर्यावरण का करो सुधार.

(16)

बीमारियों से हमने मुंह मोड़ो,

स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो.

(17)

अगर चाहिए मानव का कल्याण,

तो पेड़ पौधे लगायें हर इंसान.

(18)

आएगी तभी सुंदर हरियाली,

जब होगी पेड़ पौधों की अच्छे से रखवाली.

(19)

हम सभी का अब यही नारा है,

पर्यावरण को सभी मिलके सुरक्षित बनाना है.

(20)

Global Warming से बचने की अब करो तैयारी,

पेड़ लगाकर करो पूरी अपनी जिम्मेदारी.

(21)

पेड़ों पौधे को दिल से करो तुम सम्मान,

क्यों की यह है हमारे जीवन के लिए वरदान.

(22)

Best Hindi Slogans On Environment

पर्यावरण का सभी रखे ध्यान,

तभी बनेगा हमारा यह देश महान.

(23)

आएगी जरूर सुंदर हरियाली,

जब हम सब करेंगे पेड़ पौधों की रखवाली.

(24)

पर्यावरण का मत करो तुम शोषण,

क्योंकि ये हम सबकी करती है पोषण.

(25)

हर व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना है,

और इस धरती को फिर से एक बार स्वर्ग बनाना हैं.

(26)

दुनिया को हम अपना दम दिखाएंगे,

और पर्यावरण को स्वच्छ जरूर बनाएंगे.

(27)

आने वाली पीढ़ियाँ हमारी कभी नहीं करेंगी माफ़,

अगर पर्यावरण को हमने नहीं बनाया स्वच्छ और साफ.

(28)

अगर आज हम प्रकृति को बचाएंगे,

तभी आने वाला कल देख पाओगे.

(29)

बच्चों को दो यही शिक्षा,

पर्यावरण की करो रक्षा.

Slogan On Environment in Hindi

(30)

सुन्दर हरियाली तभी आएगी,

जब होगी पेड़-पौधों की रखवाली.

(31)

पर्यावरण को मत करना तुम नष्ट,

वरना साँस तक लेने में हो जायेगा कष्ट.

(32)

आओ सब मिलकर यह अभियान चलाए,

पर्यावरण को जीवन के लिए सुरक्षित बनाए.

(33)

पर्यावरण हुआ बेहाल,

पेड़ लगाओ और करो उपचार.

(34)

सारी धरती अब करे यही पुकार,

पर्यावरण में करो सुधार.

(35)

पर्यावरण का तुम करो सम्मान,

क्योंकि यह है हम तुम सबकी जान.

(36)

जीवन हो जायेगा खुशियों से भरा,

जब पर्यावरण होगा हरा भरा.

(37)

पर्यावरण की रक्षा के लिए जरूरी है पेड़ पौधे और वन,

तभी इस धरती पर महफूज रहेगा इंसान का जीवन.

(38)

काटने की पेड़ छोड़ो तुम आदत,

वरना जल्द ही आएगी धरती पर क़यामत.

(39)

Slogan On Environment in Hindi

पेड़ो का दिल से करों तुम सम्मान,

यहीं है हमारे जीवन के लिए वरदान.

(40)

पेड़ो का दिल से करों तुम सम्मान,

यहीं है हमारे जीवन के लिए वरदान.

(41)

कहते है यही वेद पुराण,

एक वृक्ष है दस पुत्र समान.

(42)

आप भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाये,

और आस पास के पेड़ों को कटने से बचाएं.

(43)

समय बर्बाद करना बेकार है,

पर्यावरण की साफ सफाई सबसे अच्छा है.

(44)

स्वर्ग को धरती पर लाना है,

भारत को स्वच्छ बनाना है.

Hindi Slogans On Environment Day

(45)

कीचड़ से साफ पानी को प्रदूषित करने से

आपको कभी भी अच्छा पेयजल नहीं मिलेगा.

(46)

पर्यावरण दिवस हर दिन है,

इसलिए अपने पर्यावरण को बचा कर अपने दिन को बचाना है.

(47)

आओ मिलकर सब ये संकल्प उठाए,

पर्यावरण को नष्ट होने से बचाएँ.

(48)

इस धरती को मिलकर सब हरा बनाए,

आओ मिलकर सब पर्यावरण दिवस मनाएं.

(49)

जब पेड-पौधे और पक्षी खतरे में होंगे

तो मानव भी खतरे से ज्यादा दूर नहीं होंगे.

(50)

पेड़-पौधे, पानी और शुद्ध हवा जीवन जीने की है अनमोल दवा.

(51)

कुदरत का आँचल सबसे प्यारा हैं,

उसे संभालना भी फर्ज हमारा हैं.

(52)

कुदरत सबसे पहले हमें चेतावनी देती हैं,

और जब हम चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरते हैं,

तो वह हमारा सर्वनाश कर देता हैं.

(53)

सबकी आँखों का है एक ही सपना,

सुन्दर बने पर्यावरण अपना.

Also Read

निष्कर्ष – Conclusion

स्वस्थ जीवन के लिए हम अच्छे पर्यावरण पर ही निर्भर कर सकते हैं, पर्यावरण को सुरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है. अगर हम पर्यावरण को सुरक्षित नहीं रखेंगे तो हमारा भविष्य खतरे में पड़ सकता है.

आज के समय में हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग काफी बढ़ गई है. और बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के कारण जल और वायु प्रदूषित हो रहे हैं, जिससे कई जगह तरह-तरह की बीमारियाँ और बाढ़ भी आ रही हैं.

और इसके लिए सिर्फ मानव जाति ही जिम्मेदार है क्योंकि हम इंसान बहुत लापरवाह हो गए हैं. पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा और सरकार को भी पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए कड़े नियम बनाने चाहिए.

और हम सब मिलकर इस वातावरण को एक न एक दिन अवश्य स्वच्छ बना सकते हैं. और जो कोई भी इस पोस्ट को पढ़ रहा है, वह पेड़ जरूर लगाएं क्योंकि जितना अधिक हम पेड़ लगाएंगे, पर्यावरण और स्वछता में उतना ही अधिक संतुलन बना रहेगा.

हमें आशा है कि आपको यह लेख Hindi Slogans On Environment जरूर पसंद आया होगा. अगर आपके पास पर्यावरण को स्वच्छ रखने का कोई विचार है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बता सकते हैं.

अगर आपको यह लेख Slogan on Environment in Hindi पसंद आया तो इस Post को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर Share करें. और हमें भविष्य में कुछ ऐसे ही अच्छे कंटेंट लिखने के लिए प्रेरित करें.

1 thought on “Hindi Slogans On Environment – 50+ पर्यावरण पर नारे”

  1. It’s hard to come by knowledgeable people about this subject, but you sound like you know what you’re talking about! Thanks

    Reply

Leave a Comment