Incognito Mode अब पहले से भी ज्यादा मज़बूत, Google Chrome में आया Fingerprint Lock

आज कल हर कोई गूगल क्रोम यूज करता है. लेकिन क्या आपने कभी Google Chrome की Privacy के बारे में सोचा है. क्या आप भी चाहते है की जब आप आपका Phone किसी और को देते है, तोह उनको आपकी Browser की Browsing History के बारे में पता न चले. आप के सिवा किसी दूसरे को न पता चले कि आपने कौन कौन सी Website विजिट किया है. अगर हाँ , तो आपकी यह टेंशन बहुत जल्दी दूर होने वाला है.

क्यूंकि Google Chrome आपके लिए एक नया फीचर्स पेश करता है, वह है फिंगरप्रिंट, पैटर्न या पिन से लॉक करने वाला फीचर्स. जी हाँ, अब आपने Incognito Tab को आप Fingerprint, Pattern या Pin से Lock कर सकते है. तोह जब आप Chrome में जाओ, तब आपको आपके सेट किया हुआ पिन या फिंगरप्रिंट यूज करना है.

आपके सिवा कोई और इसे ओपन नही कर सकता है. है न कमाल की फीचर्स. अब आप Chrome में जो मन चाहे Search कर सकते है, कोई भी Website Visit कर सकते है. कोई इसके बारे नही जान सकता है, सिवाय आपके. तोह चलिए आगे बढ़ते है , और जानते है की यह कैसे काम करता है और यह हम सबके लिए कितनी मददगार बन सकता है.

Incognito Mode फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाये?

अब हम आपको बताने वाले है की आप क्रोम की इन्कॉग्निटो टैब को कैसे लॉक करके यूज करने के लिए इसे सेफ और सिक्योर बना सकते है. इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है.

  1. सबसे पहले आपको क्रोम ओपन करके ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करना है.
  2. वहां आपको सेटिंग की Option दिखेगा, उसे क्लिक करना है.
  3. सेटिंग क्लिक करने के बाद Privacy and Security ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. उसके बाद Lock Incognito Tabs when You Leave Chrome लिखा गया ऑप्शन पर

क्लिक करते ही आपका इइन्कॉग्निटो tab लॉक होने के लिए तैयार है. इससे आप फिंगरप्रिंट या पिन से लॉक कर सकते है.
दोनों iOS और एंड्राइड डिवाइस में यह फीचर आपको मिल सकता है. अगर एक बार इस फीचर को इनेबल करदेते है, तोह उसके बाद जब भी आप इन्कॉग्निटो टैब ओपन करंगे, तब आप लॉक इस्तेमाल करके ओपन कर सकते है.

इससे आप सेफली बेझिझक हो कर Incognito Tabs यूज कर सकते है. लेकिन यह पूरी तरह से सिक्योर नहीं है. क्यूंकि अगर कोई और आपका फ़ोन यूज़ कर सकता है, तोह वह आपका पिन या पासवर्ड का अंदाजा लगा कर इन्कॉग्निटो टैब्स को अनलॉक भी कर सकता है.

इसीलिए लॉक के लिए आपको Strong Password या Difficult Pin सेट करने की जरुरत है. इसके सिवा कुछ और टिप्स है जिससे आप Browsing History को Private और Secure रख सकते है.

    1. अगर आप ऐसे कुछ वेबसाइट यूज करते है, जिससे आप चाहते है की वह ब्राउज़िंग हिस्ट्री में शो न करे, तोह उसके लिए आपको Incognito Mode में उसे यूज करना है. जिससे आपकी Browsing History में आपका यूज किया गया वेबसाइट शो नही करने वाला है.
    2. Do not track फीचर को ऑन करके रखना है.
    3. हमेशा Browser की Cookies और Cache को Clear रखने की जरुरत है.
    4. एक VPN इस्तेमाल करना है.

    यह सारे टिप्स और फीचर्स को इस्तेमाल करके के आप अपने ब्राउज़िंग हिस्ट्री में Privacy बनाए रखने के साथ साथ सेफली यूज कर सकते है.

    अतिरिक्त जानकारी

    आपकी जानकारी के लिए बतादेते है की , क्रोम की Fingerprint Lock फीचर को लेकर अभी भी काम चल रहा है. यह पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लायक नहीं बना है. यह 100% सेफ नहीं है. यह फीचर शायद सभी Android और iOS में महजूद नही है. और अगर आप VPN का इस्तेमाल करते है, तोह आपके ब्राउज़िंग हिस्ट्री के बारे में VPN प्रोवाइडर को पता चल सकता है.

    निष्कर्ष

    Google Chrome की ब्राउज़िंग हिस्ट्री को प्राइवेट रखने के लिए Fingerprint Lock एक नया और अच्छा फीचर है. लेकिन यह पूरी तरह से सेफ है या नहीं यह बात अब तक साबित नहीं हुआ है. अगर इससे पूरी तरह से डेवेलोप किया जाये, तोह हम सब बिना चिंता किये हर तरह की वेब्सीटेस इस्तेमाल कर सकते है और यह हमारे लिए फायेदेमंद और मददगार साबित हो सकता है. लेकिन तक तक ब्राउज़िंग हिस्ट्री की प्राइवेसी को लेकर हमें सचेतन रहना चाहिए.

    Leave a Comment