Cred app kya hai

CRED App Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करते है – 2023

Cred App Kya Hai – दोस्तों आज के समय में भारत में बहुत से लोग Credit card का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हम भारतीय लोग ज्यादातर Shopping के लिए Credit Card का इस्तेमाल करते हैं.

ताकि हमें Credit Card से खरीदारी करने पर भारी छूट मिल सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब भी आप अपने Credit card से खरीदारी करते हैं या कोई Transaction करते हैं. तो इससे आपको अच्छी खासी रकम का Cashback और Rewards मिल सकता है.

हम क्रेडिट कार्ड से जो भी खरीदारी करते हैं, उसका भुगतान हमें बाद में करना पड़ता है. लेकिन अगर हम Credit card की मदद से खरीदारी करके Cashback और Reward प्राप्त कर सकते हैं तो कितना अच्छा होगा. और इससे हमें बहुत फायदा भी होगा.

वो भी सिर्फ एक Application की मदद से. है न कमाल की बात? आज हम जिस Application के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे Cred के नाम से जाना जाता है.

कुछ लोगों को इस ऐप के बारे में पता हो सकता है, क्योंकि Cred App का विज्ञापन TV पर भी आता है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इसके बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते होंगे.

तो मैं उन लोगों को बताना चाहूंगा कि यह एक Online Digital Payment Application है. इसकी मदद से हमें अपने Credit Card से कोई भी Transaction करने पर Cashback और Rewards मिलते हैं.

तो आइए नीचे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि Cred App Kya Hai, CRED App Ko Kaise Download karen, और Cred ऐप कैसे काम करता है.

Cred App से जुड़ी और भी कई बातें इस पोस्ट में जानेंगे, इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि हम आए दिन आपके लिए ऐसे ही दिलचस्प कंटेंट लाते रहते हैं.

Cred App Kya Hai ? in Hindi

Cred App एक ऐसा Online Digital Payment Application है, जो हमारे क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ होता है. Cred ऐप की मदद से आप क्रेडिट कार्ड Bill  Payments मुफ्त में कर सकते हैं.

इस ऐप की मदद से Cred ऐप यूजर्स को Credit Card Payments और Bill Payments करने की सुविधा मिलती है. और इसके बदले में Cred ऐप यूजर्स को Cashback और Rewards मिलते हैं.

और इस ऐप के जरिए Credit card धारक अपने सभी क्रेडिट कार्ड को एक साथ Manage कर सकता है. Cred ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास कम से कम 750 Credit Score होना चाहिए.

आपके Phone Number के माध्यम से, जो Bank खाते से जुड़ा हुआ है, Cred App आपके Credit Score की जांच कर सकता है. यदि आपका Credit Score पर्याप्त नहीं है, तो आप इस Application का उपयोग नहीं कर सकते हैं, और आपको Waiting list में रहना पड़ सकता है.

इसका उपयोग Cred App में UPI, Debit Card और Credit Cash के माध्यम से Payment करने के लिए भी किया जाता है. कोई भी उपयोगकर्ता जो क्रेडिट कार्ड से Cred ऐप के माध्यम से Payment करता है,

उन्हें Reward के रूप में Credit Coins मिलते हैं. इस Cred Coins के इस्तेमाल से यूजर्स को Online shopping, टिकट बुक करने और अन्य किसी Payments करने पर छूट मिलती है.

Cred ऐप की मदद से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है. इस ऐप का उपयोग करके आप अपने सभी Transactions और खर्च करने के पैटर्न को Track कर सकते हैं.

इसके साथ ही यह ऐप आपको Alert करता है कि आपके Credit Card से संबंधित कोई Unexpected Fees और Charges तो नहीं है. यह ऐप किसी भी Payment Due के संबंध में उपयोगकर्ता को WhatsApp के माध्यम से Message alerts भी भेजता है.

CRED App Ko Kaise Download karen? in Hindi

Cred App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Cred App को Download करना होगा. अगर आप Android user हैं तो Google Play Store पर जाकर Cred App Search करना है.

और आपको इस एप को अपने Smartphone पर Install कर लेना है. चिंता की कोई बात नहीं है, यह ऐप Android users और iOS users दोनों के लिए उपलब्ध है.

अगर आप ios यूजर हैं तो इसे Apple Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर आप इसकी Official Website से भी Cred App Download कर सकते हैं.

लेकिन मेरा सुझाव यही होगा कि अगर आप एक Android user हैं तो इस App को Google Play Store से ही Download करें. अगर आप ios यूजर हैं तो इस ऐप को Apple store से ही डाउनलोड करें.

यह आपके लिए बहुत ही सुरक्षित तरीका होगा. या फिर आप इस Download बटन के ऊपर क्लिक करके भी अपने Smartphone में cred ऐप को Download कर सकते है.

CRED App पर Register Kaise करें? in Hindi

दोस्तों Cred App पर Register करना बहुत ही आसान है. अगर आपने Cred ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लिया है, तो सबसे पहले आपको इस App को अपने स्मार्टफोन में ओपन कर लेना है.

CRED App par Register Kaise karein

जैसे ही आप Cred एप को Open करेंगे यह आपसे आपका Mobile Number डालने को कहेगा. अपना Mobile number डालने से पहले ध्यान रखें कि आपको केवल वही मोबाइल नंबर डालना है, जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है.

क्रेड ऐप par Registration

जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तो आपके मोबाइल पर Verification के लिए एक OTP आएगा, उस ओटीपी को भरना होगा. जैसे ही आप उस OTP को भरेंगे,

आपका मोबाइल नंबर Verify हो जाएगा. मोबाइल नंबर Verify होने के बाद, Cred ऐप आपके Credit Score की जांच करेगा.

CRED App Registration

यदि आपका Credit Score अच्छा है यानी 750 से अधिक, और आपका Credit Card CRED ऐप के सभी नियमों को पूरा करता है, तो आपका Cred App खाता Approved हो जाएगा.

अगले Step में आपको अपना क्रेडिट कार्ड Verify करवाना है, जिसके लिए आपको अपना क्रेडिट कार्ड नंबर डालना है. जैसे ही आप अपना Credit Card नंबर दर्ज करते हैं,

Cred ऐप Verification के लिए आपके बैंक खाते में 1 रुपये जमा कर देगा. जैसे ही वह 1 रुपये आपके बैंक खाते में जमा हो जाता है, और Verification पूरा हो जाता है, आपका Cred ऐप पूरी तरह से Activate हो जाता है.

Cred App के संस्थापक कौन हैं? in Hindi

दोस्तों अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि CRED App एक भारतीय Fintech कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत 2018 में कर्नाटक राज्य के बैंगलोर शहर में हुई थी.

इस कंपनी के फाउंडर Kunal Shah को तो आप जानते ही होंगे क्योंकि वह Freecharge कंपनी के CEO भी रह चुके हैं.

2018 से लेकर 2021 तक आते आते इंडिया में Cred App के 5.9 मिलियन से भी ज्यादा Users हो चुके है. Credit Card Bill Payments का लगभग 20% Cred ऐप के माध्यम से किया जाता है.

अप्रैल 2021 से, Cred ऐप ने अपने Users को 5 अलग-अलग Products की पेशकश की है. जैसे की, Credit Rent Pay, Credit Cash, Credit Pay,

Credit Store और Credit Travel Store. Cred app का revenue 12 मिलियन डॉलर है, जो की Indian Currency के हिसाब से 88.6 करोड़ होता है.

Cred App को कैसे इस्तेमाल करते है?

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप Cred ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. और इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.

लेकिन अगर आपके पास Credit Card नहीं है तो आप इस App का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. और यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है,

और आप जानना चाहते है की Cred App को कैसे इस्तेमाल करते है. तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं, और जान सकते हैं कि क्रेड एप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

Cred App का इस्तेमाल कैसे करें

Cred ऐप से Bill Payment करने के लिए सबसे पहले Cred App को Open करें, अगर आपने इसमें Credit Card को Add कर लिया है तो नीचे दिए गए Card Option पर क्लिक करें.

Cards Option पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा Add किया गया Card आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा. यदि आपने एक से अधिक Credit Card को Add हैं,

तो उस Card का चयन करें जिससे आप Payment करना चाहते हैं. जिस कार्ड से आप Payment करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करने के बाद आपको Pay का ऑप्शन दिखाई देगा.

Pay बटन के ऊपर क्लिक करें पे बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Netbanking और UPI जैसे विकल्प दिखाई देंगे. इनमें से आपको जिसके माध्यम से Payment करना है,

उसे चुनने के बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है. Payment Success हो जाने के बाद, आपने जितने रुपये का पेमेंट किया है,

आपको उतने ही Points Cred ऐप पर मिलेंगे. इन Points के साथ आपको अगली खरीदारी पर Discount मिलेगा, आप My Cart ऑप्शन में जाकर प्राप्त Points को देख सकते हैं.

Cred App के लाभ – Benefits of Cred App in Hindi

2018 से अब तक Cred App के यूजर्स दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. क्योंकि इसके इस्तेमाल से लोगों को फायदा तो होता ही है साथ ही उनका समय भी बचता है.

शायद इसलिए लोग इस ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि Cred App के क्या फायदे हैं, और लोग इस App का इस्तेमाल क्यों करना पसंद कर रहे हैं.

Benefits of Cred App
Benefits of Cred App

Credit Card Payments

क्रेड ऐप का पहला और एक महत्वपूर्ण फायदा यह है कि उपयोगकर्ता अपने सभी Credit Card को इस App में Add कर सकते हैं, और इस ऐप की मदद से Add किये गए क्रेडिट कार्ड्स को मैनेज भी कर सकते हैं.

इस ऐप की मदद से User अपने सभी Payments की Due Dates को Track कर सकता है. इसके साथ साथ इस app से यूजर बड़े ही आसानी से Directly बिल Pay भी कर सकते है.

इस App के मदत से आपको हर महीने क्रेडिट कार्ड्स को अलग अलग चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती है. क्रेड ऐप के जरिये, आप Net banking और UPI के मदत से अपना बिल Payment भी कर सकते है.

Cashback

अगर आप Cred ऐप के जरिए बिल Payment करते हैं तो आपको Cashback मिलता है. आप इस App के जरिए Bill पेमेंट पर 2% तक Cashback पा सकते हैं.

और इसके साथ आपको हर महीने 5 Scratch Card Rewards भी मिल सकते हैं, जिसकी कीमत करीब 1000 रुपये हो सकती है.

Earn Cred Coins

क्रेड ऐप का तीसरा फायदा यह है कि आप इस ऐप के जरिए जितना अधिक बिल का भुगतान करेंगे, आपको उतने ही अधिक Cred Points मिलेंगे.

उदाहरण के लिए, यदि आप 1000 रुपये का बिल भुगतान करते हैं, तो आपको 1000 Cred Points मिलते हैं. और इन Points के जरिए आप जब भी कोई Product खरीदते हैं तो आपको Discount मिलता है. और यह ऑफर भी बदलता रहता है.

Cashback on Referring Your Friends

यदि आप अपने किसी मित्र को क्रेड ऐप पर Refer करते हैं, और यदि वह आपकी Referral आईडी से Cred App के माध्यम से Bill payment करता है,

तो आपके साथ साथ आपके मित्र को भी लगभग 500 rs तक का Cashback मिल सकता है. Free Credit Report and Score Cred ऐप के जरिए आप अपनी Credit History Report और Score को Free में चेक कर सकते है.

पहली बार आपको अपने Transaction हिस्ट्री को चेक करने के लिए आपको कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. लेकिन उसके बाद जब भी आप अपनी Credit Report चेक करते हैं, तो आपको उसके बदले में 1000 Cred Points देने होते हैं।

Cred Protect

Cred App users को और एक बेनिफिट भी मिलता है, जिसे Cred Protect कहा जाता है. यह फीचर एक AI Backend System है, जो आपके हर एक Transaction को Track करता है.

इसके साथ ही यह Payment की Due date को भी Remind कराता है, और कार्ड के Usage हिस्ट्री को भी Save करके रखता है.

Also Read

Dream11 App Kya Hai? Is Se Paise Kaise Kamae

निष्कर्ष – Conclusion

Cred ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Credit Card होना चाहिए, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

दोस्तों जिन के पास क्रेडिट कार्ड है, उनके लिए यह ऐप बहुत फायदेमंद है. साथ ही साथ यह App बहुत स्मार्ट और सुरक्षित भी है.

हम आशा करते हैं कि आपके मन में चल रहे CRED App Kya Hai, CRED App Kaise Download करेंCRED App पर Register Kaise करें जैसे सवालों का जवाब मिल गया होगा.

हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि पाठकों को नई तकनीक से संबंधित सटीक और नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए. अगर आपको हमारा यह छोटा सा प्रयास पसंद आया तो इस Post को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर Share करें.

यदि यह लेख CRED App Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करते है? अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें Comment box में Comment करके जरूर पूछ सकते हैं.

हम आपके सवालों और सुझावों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. अगर आपको यह लेख CRED App Kya Haiऔर इसे कैसे इस्तेमाल करते है, पसंद आया हो तो इसे Social Media पर Share करना ना भूलें.

और हमें भविष्य में कुछ ऐसे ही अच्छे कंटेंट लिखने के लिए प्रेरित करें. जय हिन्द

29 thoughts on “CRED App Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करते है – 2023”

  1. Hi there! I could have sworn I’ve visited this web site
    before but after looking at some of the posts I
    realized it’s new to me. Regardless, I’m definitely pleased I stumbled upon it and I’ll be
    book-marking it and checking back regularly!

  2. It’s hard to come by knowledgeable people about this subject, but you sound like you know what you’re talking about! Thanks

  3. beli view youtube

    I am not sure where you arre getting ʏօur info, ƅut great
    topic. Ι nreds tto spend som tіme learning mοre oг understanding mогe.
    Thankѕ for wonderful informatіon Ӏ was looking foor thіѕ infoemation fօr my mission.

  4. Breaking news, features, analysis and debate plus audio and video content from England, Scotland, Wales and Northern Ireland.

  5. It’s not my first time to pay a quick visit this web page, i
    am visiting this website dailly and take pleasant information from here everyday.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Scroll to Top