क्या आप एक Influencer है या फिर एक Influencer बनना चाहते है और आप Best Video Editing Apps की तलाश में है. तो फिर आप बिलकुल सही जगह पर आये है.
क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Top 5 Best Video Editing Apps के बारे में चर्चा करने वाले है. अगर हम बात करें Instagram Reels की या फिर Youtube Shorts की इन प्लेटफॉर्म्स पर बहुत रोजाना सारे लोग Video Upload करते है.
लेकिन किसी भी Video को Upload करने से पहले उस Video पर चार चाँद लगाने के लिए Editing की जरूरत पड़ता है. ऐसे में इंटरनेट पर बहुत सारे Video Editing Apps मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Video को Edit कर सकते है.
लेकिन आखिर में सवाल यह आता है कि इनमें से कौन App Video Editing के लिए Best है. और इन Video Editing Apps में से कौन सा आपके लिए Perfect है.
आज के समय में Social Media पर बहुत सारे Creators मौजूद है, और वह अपने Content यानि की Video के मदत से लोगो को अपने और आकर्षित कर रहे है.
ऐसे में यदि आप भी एक Social Media Influencer है, तो आपका भी मन करता होगा की आप भी बड़े बड़े Creators की तरह Video बना पाएं. मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूँ,
इसलिए मैं आपके लिए लेके आया हूँ Top 5 ऐसे Video Editing Apps जिसमे आप तरह तरह की Effects और Filter के मदत से अपने Video को Editing करके उसमे चार चाँद लगा सकते है. तो चलिए बिना किसी देरी के इन Video Editing Apps के बारे में जानते है, और हमेशा की तरह कुछ नया सीखते है.
Android Top 5 Best Video Editing Apps
अपने तरह तरह के Video Editing Apps का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन आज में आपके साथ Android Top 5 Best Video Editing Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ.
जिसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, और इसमें Features भी बहुत सारे है, हलाकि कुछ इनमे से Paid है और कुछ Free है, यदि आप एक Learning Stage पे है तोह, आप Free वाले Video Editing Apps को भी Try कर सकते है.
और आपने शायद ही इन Video Editing Apps के बारे में सुना हो, लेकिन आज हम Top 5 Best Video Editing Apps के बारे में तो बातएंगे साथ ही साथ इसके Features के बारे में भी चर्चा करेंगे. तो चलिए नीचे एक एक करके जानते है, और पता लगते है की आपके लिए कौनसा Video Editing Apps Best रहेगा.
FilmoraGo Video Editing App
Video Editing के लिए FilmoraGo एक शानदार Video Editing App है, इस Video Editing App में बहुत सारे Features मिलते है.
इस App में आपको लगभग वह सारे Tools मिल जायेंगे जो की एक Video Editing App में होने चाहिए. इस App के मदत से आप एक या उससे अधिक Video को जोड़ के एक Video भी बना सकते है.
इस App को आप Free में भी इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन Free Plan में Edit किया हुआ Video पर Wondershare का Watermark show करता है.
यदि आप उस Watermark को हटाना चाहते है, तो उसके लिए आपको Premium Plan Purchase करना पड़ता है. Filmora Software Computer के लिए भी मौजूद है, और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी करते है.
यदि आपके पास भी Computer है, तो आप इसे Computer में Install कर सकते है. साथ ही साथ इस App की एक और खासियत यह है, की कोई भी Photo या Video को Social Media Platforms से डायरेक्ट Import कर सकते है.
इस Video Editing App में आपको बहुत सारे Themes Template और Effects देखने को मिल जायेंगे, इन Template और Themes को इस्तेमाल करके आप अपने Video को Professional बना सकते है.
Overview of FilmoraGo Video Editing App
Overview of FilmoraGo | Description |
---|---|
Name of Application | FilmoraGo Video Editor & Maker |
Downloads on Play Store | 50M+ |
Application File Size | 69MB |
Rating on Play Store | 4.6/5 |
App Download Link | Click Here To Download |
KineMaster Video Editing App
KineMaster Video Editing App काफी पुराना होने के साथ साथ यह बहुत Popular भी है. इस App का इस्तेमाल करके आप Professional Video Editing कर सकते है, और इस App को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है.
Kine Master App में भी आपको बहुत सारे Features देखने को मिल जाते है, लेकिन Free Version में आपको सिर्फ Basic Features ही मिलते है. यदि आप Youtube में अपना Career बनाना चाहते है,
तो यह App आपके लिए बहुत मदतगार साबित हो सकता है. शुरुआती तौर पर बहुत से Youtubers Video बनाने के लिए इस App को इस्तेमाल करते है. इस Video Editing App की खासियत यह है की इसमें आपको Preview का Option देखने को मिल जाता है.
जिसके चलते Video Editing के दौरान आप उस Video को Preview Mode में देख सकते है. इस में भी आपको Free वाले Version में Watermark देखने को मिल जायेंगे, अगर आप इस Watermark को Remove करना चाहते है तोह उसके लिए आपको Paid Version Purchase करना पड़ेगा.
शुरुआती दौर में आप Free वाले Plan को इस्तेमाल कर सकते है. Free वाले Plan को इस्तेमाल करने के बाद आप Paid Version को खरीद सकते है, यदि आपको अच्छा लगे तो.
Overview of KineMaster Video Editing App
Overview of KineMaster | Description |
---|---|
Name of Application | KineMaster – Video Editor |
Downloads on Play Store | 100M+ |
Application File Size | 77MB |
Rating on Google Play Store | 4.2/5 |
App Download Link | Click Here To Download |
InShot Video Editing App
Instagram Video Editing के लिए InShot Video Editing App एक बेहतरीन प्लेटफार्म है. इस App को खासकरके Instagram Video को Edit करने के लिए बनाया गया है,
और इस App को ज़्यादा तर Instagram Influencer अपने Video को Edit करने के लिए इस्तेमाल करते है. किउंकि इस App में बहुत सारे Filter Affect और Text Affect देखने को मिल जाता है.
साथ ही साथ इस App में Emoji का भी Support मिलता है, जिसको आप अपने Video में Add कर सकते है. यदि आप Photo और Music को Combine करके Video बनाने की शौक रखते है,
तो यह भी InShot App के थ्रू कर सकते है. और App की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें आपको Pre-Made Effects देखने को मिल जाते है, जिसको आप अपने Video में डालकर Instagram Video को बहुत ही ज़्यादा आकर्षक बना सकते है. जिससे आपके Instagram के Followers बढ़ने की Chances बढ़ जाता है.
Overview of InShot Video Editing App
Overview of InShot | Description |
---|---|
Name of Application | Video Editor & Maker – InShot |
Downloads on Play Store | 500M+ |
Application File Size | 39MB |
Rating on Google Play Store | 4.6/5 |
App Download Link | Click Here To Download |
PowerDirector Video Editing App
जब हम Best Video Editing Apps के बारे में बात कर ही रहे है, तो हम PowerDirector को कैसे भूल सकते है. Video Editing के लिए PowerDirector भी एक बेहतरीन App है,
किउंकि बहुत सारे Youtubers Video Editing के लिए PowerDirector इस्तेमाल करते है. बाकि Video Editing Apps के तरह इस App में भी बहुत सारे Advanced Features मिलते है,
जो की आपके Video Editing Level को Professional बना देता है. PowerDirector Video Editing App PC के लिए भी Available है, यदि आप इस App को PC में इस्तेमाल करना चाहते है, तो आप वह भी कर सकते है.
यदि आप नहीं जानते है तो, में आपको बताना चाहूंगा की PC में Video Editing के लिए PowerDirector एक बेहतरीन Software है. PowerDirector Video Editing App सबसे खास बात यह है की,
इसमें आपको Transitions, Motion Titles, Effects Emoji, Background और Add Music का Features देखने को मिल जाता है. और यदि आप इस App में आप 4k Video को Import करना चाहते है, तो आप वह भी इस App के मदत से कर सकते है.
Overview of PowerDirector Video Editing App
Overview of PowerDirector | Description |
---|---|
Name of Application | PowerDirector – Video Editor |
Downloads on Play Store | 100M+ |
Application File Size | 82MB |
Rating on Google Play Store | 4.4/5 |
App Download Link | Click Here To Download |
Viva Video Editing App
Vivavideo एक Free Video Editing App होने के साथ साथ इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. यह App उनके लिए सबसे Best रहेगा जिन्हे Video Editing करना मुश्किल काम लगता है, किउंकि इस App को कोई भी बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकता है.
इस Video Editing App के सबसे खास बात यह है की, आप किसी भी Video पर Fast Motion और Slow Motion Effect लगा सकते है. और भी कई सारे Features इस App में देखने को मिल जाते है जैसे की Merge, Cut, Video with Song और Transition Effect इत्यादि.
साथ ही साथ आपको इस App में Sticker और Stylish Text जोड़ ने का भी Option देखने को मिल जाता है. Viva Video Video Editing App का Paid Version भी आता है, जिसमे बहुत सारे Advanced Features देखने को मिलता है,
जैसे की New Transition Effects, Copyright free Music और Sticker इत्यादि. इस Video Editing App के मदत से आप Cinema और Square दोनों तरह के Video Editing कर सकते है, और एक Single Tap से आप किसी भी Effects और Music को अपने Video में Add कर सकते है.
Overview of Viva Video Editing App
Overview of Viva | Description |
---|---|
Name of Application | Viva Video Editor |
Downloads on Play Store | 5M+ |
Application File Size | 38MB |
Rating on Google Play Store | 4.9/5 |
App Download Link | Click Here To Download |
Also Read
- How to Unsubscribe All Spam Mail from Gmail
- किसी भी Phone की Warranty कैसे Check
- How To Download Instagram Reels Video
- No Service Validity Means in Hindi
Conclusion – निष्कर्ष
दोस्तों यह थे Android Top 5 Best Video Editing Apps जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Video को Professionally Edit कर सकते है. हालांकि इसमें से कुछ Free है और कुछ Paid है, लेकिन आप इनको एक बार try जरूर करना किउंकि इन Video Editing Apps को बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते है.
यदि आप Instagram के लिए Video Edit करना चाहते है, तो उसके लिए InShot Video Editing App सबसे Best रहेगा. और अपने Video के हिसाब से आप इनमे से कोई भी Video Editing App को इस्तेमाल कर सकते है, यह पांचों Apps अपने अपने जगह पर Best है.
और यदि आप एक Youtuber बनना चाहते है और आपको Mobile पर Video Editing करना पसंद है, तो यह 5 Apps आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाले है.
आशा करता हूँ की आपको यह लेख Android Top 5 Best Video Editing Apps 2023 in Hindi पसंद आया होगा और आपके इस Blog Post से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा.
हमारा यह छोटा सा प्रयास आपको कैसा लगा हमें नीचे दिए Comment Box में Comment करके जरूर बताएं. यदि यह लेख Best Video Editing Apps आपको पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो तो इस पोस्ट को अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर Share करें.
अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें बेझिझक Comment Box में Comment करके पूछ सकते है. हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे. हमें आपके Comment का इंतजार रहेगा.
Thank You…
It’s hard to come by knowledgeable people about this subject, but you sound like you know what you’re talking about! Thanks