Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6: AI-Powered Video Editing, More Storage and Stylish Colors

Galaxy S24 Ultra अब सबसे ज्यादा चर्चे पर है. लेकिन सबकी नजरें अगली Samsung Galaxy Z Fold 6 पर है. इसे पहले Samsung Galaxy Z Fold 5 रिलीज हुआ था, जो सबकी पसंद बन गया था. हर कोई इसे खरीदने के बारे में सोचा ही होगा, हालांकि खरीद पाए या नहीं ये अलग बात है. अब हम बात करते है Galaxy Z Fold 6 की Leak हुई Special Features के बारे में, जो की Foldable Phones की दुनिया में अगला पड़ाव रखने वाला है और सुनने को मिला है कि यह July में Release होने वाला है. तोह चलिए जानते है की इसमें कितनी सच्चाई है और Galaxy Z Fold 6 में ऐसे क्या नया देखने को मिलने वाला है.

Taking AI to The Next Level With Video Editing

  • One UI 6.1.1 and the power of Video AI: Leak से पता चला है कि Samsung Galaxy Z Fold 6, One UI 6.1.1 Version में Advanced Features के साथ आने वाला है . यह AI को Next level में पेश करने वाला है. जिसके कारण Video Editing Advanced तरीको से अगले मुकाम तक जाने वाला है.
  • Intelligent Video Editing Features: Snapdragon 8 Gen 3 Chip, एक Powerful और intelligent फीचर के साथ Samsung Galaxy Z Fold 6 में देखने को मिल सकता है, जिसकी कमी Galaxy S24 Ultra में थी. इसकी मदद से Video में न चाहने वाले चीज़ों(Object Eraser) को Remove किया जा सकता है, जिससे Video Editing में Perfection मिल सकता है.
  • Enhanced Low-Light Videos: Low-Light Condition में Video Shoot करना आसान हो सकता है, क्यूंकि Samsung Galaxy Z Fold 6 में Snapdragon 8 Gen 3 Chip इस्तेमाल होने वाला है. तोह अँधेरे या जहाँ Lighting Effect बहुत कम है, वहां वीडियो बनाते समय होने वाली Problems अब दूर होने वाला है Galaxy Z Fold 6 के साथ.

More Space for Your Foldable Needs: Storage Options Revealed

  • Generous Base Storage: ऐसे सुन ने को मिला है की, Galaxy Z Fold 6, 16GB RAM के साथ आने वाला है, जो की Galaxy Z Fold 5 में मिलने वाले 12GB RAM से ज्यादा है. और Storage वही पहले की मॉडल की तरह 256GB और 512gb रहने वाला है. जिसमे आपके Photos, Videos और Apps के लिए बहुत Space मिल सकता है.
  • Maxing Out Capacity: Samusung अपने अगले Model Galaxy Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 की कैपेसिटी को बढ़ाने वाला है, जिसके वजह से ज्यादा स्टोरेज की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए यह बहुत सही मॉडल साबित हो सकता है. Galaxy Flip 6 में 512GB और Galaxy Z फोल्ड 6 में 1Tb तक Storage Capacity रहने वाला है.

Pro Tip – अगर आप गैलेक्सी Z फ़ोल्ड 6 के लिए इंटरेस्टेड है, तोह सैमसंग की Pre Order Promotion पर नजर रखना जरुरी है. जिससे आपको सबसे पहली कस्टमर होने के नाते डबल स्टोरेज के प्राइस डिस्काउंट की फैसिलिटी भी मिल सकती है.

A Fashionable Palette: Fresh Color Options for Every Style

क्या आप फ़ोन खरीदते समय एक एडवांस्ड मॉडल फ़ोन के साथ अच्छे Colour की तलाश करते है. जो आपके पसंद का हो, प्रीमियम दिख रहा हो और साथ में आपके पर्सनालिटी को भी मैच करता हो. तोह आइये जानते है सैमसंग अपनी अगली Foldable Model में क्या क्या Color Option रखने वाला है.

  • Galaxy Z Fold 6
  1. Classy and Sophisticated- Navy, Silver Shadow, and White.
  2. Premium Touch- Crafted Black (Potentially Limited Online Exclusive)
  3. A Hint of Elegance- Light Pink (A Refreshing Addition)
  • Galaxy Flip 6
  1. Playful and Fun– Mint, Yellow, and Light Blue.
  2. Chic and Stylish- Crafted Black. Peach and White (Potentially limited online exclusive).

The Enigmatic Z Fold 6 Ultra

गैलेक्सी Z Fold 6 Ultra के बारे में लोग बोलते है की लिमिटेड समय के लिए और लिमिटिड कलर के साथ लांच होने वाला है. जैसा कि इसे लेकर कोई भी कन्फर्मेशन नहीं मिली है. गैलेक्सी Z Fold 6 Ultra के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये.

Unveiling On July 10th at Samsung Unpacked

अपने Calendar में इस Date को Mark कर दीजिये और हो सके तोह मोबाइल में Reminder Set कर दीजिये, क्यूंकि 10 July को Samsung की Unpacked Event Paris, France में होने वाला है. जिसमें न सिर्फ Galaxy Z Fold 6 बल्कि Flip 6 के बारे में Details में जानकारी मिलने वाला है उसके साथ AI Technology को लेकर Samsung की Performance और Decision के बारे में भी पता चलने वाला है. 10 July में Z फोल्ड 6 की लांच के साथ Samsung की अगली Step क्या होने वाला है, यह जान ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top