Tpin Kya Hota Hai

Tpin Kya Hota Hai? जाने Tpin Generate करने का सरल उपाय

Tpin Kya Hota Hai? दोस्तों, क्या आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो, क्या ऑनलाइन गेम खेलते हो, क्या आप कभी ऑनलाइन स्कैम या फ्रॉड के शिकार हुए हो। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं और आपको मैसेज आता है कि आपका बैंक बैलेंस जीरो हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए ऐसा हुआ है कि आपने पहले से पैसे ऑनलाइन पेमेंट कर दिया है, लेकिन आपका ऑर्डर आपके पास नहीं पहुंचा।

ये सब आपका लपरवाही और असबधनाता का नातिजा है. किसी भी ऑनलाइन गेम को खेलना, आंख बंद करके किसी भी ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना गलत है। इसे आपका ही नुक्सान होता है। आज के जमाने में हर कोई इंटरनेट के मदद से ऑनलाइन सारा काम करता है। आप भी पैसों के लेन-देन के लिए PhonePay, GooglePay , ATM card, Debit Card, Credit Card आदि का उपयोग करते होंगे.

ATM कार्ड का उपयोग करने के लिए ATM पिन, Phonepay, Google pay का उपयोग करने के लिए UPI पिन आपके पास होता है। इन पिन के कारण से आप आसानी से और सुरक्षित रूप से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। Tpin kya hota hai, Tpin का full form क्या है, t pin कैसे बनाएं, क्या आपके मन में भी ऐसा सवाल आता है। अगर आप stock market में investment करते हैं, तो आपको Tpin के बारे में जरूर पता होना चाहिए। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और t pin क्या होता है और ये कैसे काम करता है आदि के बारे में समझते है।

Tpin Kya Hota Hai? – What Is Tpin

दोस्तों, आप बहुत सारे ऑनलाइन शेयर मार्केट के बारे में जानते होंगे, जैसे कि upstox, zerodha, angelone आदि। अगर आप कोई भी Stock Market से Delivery या Long term डिलीवरी में कोई शेयर खरीदना और बेचने से पहले आपको एक tpin की जरूरत पड़ेगी. ये tpin आपके demat account के साथ जुड़ा हुआ है, जिसके बिना आप कोई भी share खरीद सकते है न ही बेच सकते है। लेकिन अगर आप Intraday में कोई शेयर बेचना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको tpin की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Tpin Full Form And Meaning

Tpin की full form Transaction Personal Identification Number है. Tpin एक 6 अंकों का Security Pin नंबर है। Tpin, CDSL(Central Depository Services Limited) के द्वारा जारी किया गया एक Verification नंबर है। Tpin एक Security Password है, जिस से आप अपने Demat Account को Fraud और Unauthorized Access से बचा सकते हैं।

Stock Market से कोई भी Share ख़रिदते समय आपको एक tpin generate करके दिया जाएगा और शेयर बेचने से पहले आपको tpin verification के लिए एक OTP देना होगा, जिससे कन्फर्म किया जाएगा कि आप अपने Demat account के असली मालिक हैं। उसके बाद आपका शेयर बेचने के लिए तैयार हो जाएगा।

ये एक Confidential नंबर है, इसके बारे में सिर्फ आपको ही पता होगा। इसकी validity 90 दिन है. अगर आपको कुछ भी संदेह हुआ इस tpin नंबर को लेकर, तो आप इसे बदल सकते हैं। इस नंबर को CDSL के authorization द्वारा बनाया गया है. Tpin कोई permanent पिन नंबर नहीं है। इसे आप जब चाहो बदल सकते हैं। आप एक नया tpin कैसे generate करें, जरूरत पड़ने पर tpin change कैसे करें, tpin काम कैसे करता है, इन सबके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं। ये सब जानने के लिए हमारे साथ आगे बढ़ते रहीये।

Tpin Kaise Banaye? – How to generate Tpin

दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हैं और Upstox , Zerodha, Angelone जैसे Trading App का इस्तेमाल करते हैं और पैसा invest करते हैं, तो आपके पास tpin नंबर होना जरूरी है। क्यों कि 1 जून 2020 से SEBI(Securities and Exchange Board of India) ये अनिवार्य कर दिया है कि जो investors और traders ऑनलाइन trading करते हैं, उनके पास एक tpin नंबर जरूर होना चाहिए।

तो हर एक investors जिनके phone number और email id , demat account में login हैं, उनके पास एक tpin जरूर होगा। ईमेल आईडी या मैसेज के तौर पर उनको tpin भेज दिया जाएगा। अगर किसी भी कारण से आपके पास वह tpin नहीं है, तो आप एक नया tpin generate कर सकते हैं। नीचे कुछ steps दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप एक नया tpin बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं tpin generate कैसे करें।

Step 1: एक नया Tpin generate करने या बनाने के लिए सबसे पहले आपको CDSL की वेबसाइट पर जाना होगा। https://www.cdslindia.com इस link को click करके आप CDSL website पर जा सकते हैं।

Step 2: होम पेज में दिखाया गया login पर क्लिक करते ही आपको एक page में बहुत सारे options दिखेंगे।

Step 3: उसके बाद आप Generate- eDIS TPIN पर click करके, login पर click करें.

Tpin Kaise Banaye
Tpin Kaise Banaye

Step 4: 16 digit BoID ( Beneficiary Owner Identification Number) जो आपका demat account number है, और PAN number ( Permanent Account Number) देकर नीचे दिए गए captcha पर click करना है।

Step 5: आपके दिए गए Details, verify होने के बाद, Register किया गया Mobile number या email id पर एक Otp आएगा।

Step 6: उसके बाद आपको Otp enter करना है और आपकी पसंद का 4 डिजिट Pin dial करना है.

Step 7: Tpin को फिर से check करके Request सबमिट करना है।

Step 8: उसके बाद एक tpin generate हो जाएगा और आपके Registered mobile number या email id में confirmation message आजाएगा.

Tpin Ke Fayde – Benefits Of Tpin

Upstox, angelone जैसे trading app में सुरक्षित रूप से trading करने के लिए आपको tpin की आवश्यकता होती है। हमने आपको tpin क्या होता है, इसको कैसे बनाते हैं, सबके बारे में तो बता दिया। अब इसके बारे में कुछ फायदे बताएंगे, जिसे आप ये समझेंगे कि tpin का क्या importance है। Tpin के बहुत सारे फ़ायदे हैं, उनमें से कुछ हम discuss करेंगे।

Investors को सुरक्षा – Security To Investors

Tpin आपके demat account को एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। जैसे कि हमने आपको पहले से ही बताया है कि tpin केवल original authorized investors के पास रहता है, तो आपके अलावा कोई और इसमें कोई chages नहीं कर सकता है और ना ही शेयर sell या buy कर सकता है।

समय की बचत- Less Time Used

Tpin की लागू होने से पहले Account verification के लिए Paperwork से verify करने में बहुत समय बर्बाद होता था। लेकिन अब tpin की जरीये कम समय में verification हो जाता है और transactions के लिए investors को बहुत समय मिलता है।

Fraud से बचाता है – Protects From Fraud

Tpin आपको fraud से बचाता है। आपके account की जानकारी सिर्फ आपके पास रहती है। कोई दूसरा इंसान आपके account में कुछ भी changes नहीं कर सकता। इसमें fraud होने की संभावना बहुत कम है।

सुविधाजनक – Convenient

पहले investors को अपने account में कुछ भी changes करने के लिए brokers के office जाकर request करना पड़ता था। लेकिन अब tpin से investors अपने घर या office में phone से ही account में जो भी changes करना चाहते हैं, कर सकते हैं।

Use करने में आसान है – Easy To Use

Tpin use करने के लिए बहुत आसान है। Tpin security नंबर से आप सुरक्षित रूप से और आसानी से transactions कर सकते हैं।

Tpin Change Kaise Karein? – How To Change Tpin

दोस्तों, अगर आपका tpin अच्छा नहीं लग रहा है या फिर आपको संदेह हुआ कि आपका tpin किसको पता चल गया है, तो आप अपना tpin change कर सकते हैं। tpin नंबर कैसे change करना है आइए जानते हैं।

Step 1: T pin change सबसे पहले आपको CDSL website पर जाना होगा.

Step 2: होम पेज में दिखाया गया login पर क्लिक करते ही आपको एक page में बहुत सारे options दिखेंगे।

Step 3: उसके बाद आप Change- eDIS TPIN पर click करके, login पर click करें.

Tpin Change Kaise Karein
Tpin Change Kaise Karein

Step 4: 16 digit BO ID और PAN number देकर नीचे दिए गए captcha पर click करना है और next बटन पर click करना है.

Step 5: Change-eDIS TPIN करके आपको एक bar दिखेगा. उसमें आपको अपने पसंद के नए number enter करना हैं और confirm करने के लिए एक बार फिर से change किया गया tpin enter करेंगे।

Step 6: उसके बाद आपके mobile number और email id में confirmation message आजाएगा।

Groww Mein Tpin Kaise Paayen? – How to Get Tpin in Groww

दोस्तों, आप जब भी किसी ऑनलाइन trading app में trading करने जाते हैं, तब आपको एक tpin दिया जाता है। उन trading app मे से groww भी एक app है. अगर आप groww app में निवेश कर रहे हैं, तो आपके पास एक tpin जरूर होना चाहिए। क्योंकि जब हम शेयर खरीदेंगे या बेचेंगे, तब verify करने के लिए हमें एक tpin देना होगा।

अगर आपके पास tpin नहीं है, तो आप एक नया tpin बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं groww में tpin कैसे पाएं। अगर आपको आपका tpin नहीं मिला है या फिर आप अपना tpin भूल गए हैं, तो आपको एक नया tpin पाने के लिए CDSL website पर जाना होगा। उसमें आपको अपना BO ID और PAN NUMBER , verify होने के बाद आपको टीपीएन मिल जाएगा।

यह भी पढ़े

Mpin Kya Hota Hai? And Mpin Meaning in Hindi

Mpin का full form Mobile Personal Identification Number है. ये एक 4 या 6 अंक का code number है. Banking apps जैसे की phone pay, Google pay में पैसे का transactions करने से पहले m pin की जरुरत पड़ती है. M pin के मदद से बिना bank जाए आप आसानी से और सुरक्षित रूप से banking transactions कर सकते हैं। इसके लिए आपका bank account number, ifsc code ये सब याद रखने की जरूरत नहीं है। सिर्फ mpin नंबर से ही आप transactions सकते हैं।

Conclusion

आज आपने जाना की tpin kya hota hai, tpin full form, tpin generate कैसे करें, Mpin kya hota hai, Tpin change kaise karein, Tpin ke fayde. Tpin एक security pin number है, जिससे आप safely, online trading सकते हैं। CDSL website से आप अपना demat account number और PAN number देकर tpin generate कर सकते हैं और जब चाहे change भी कर सकते हैं। ये आपके लिए सुरक्षित, आसान और सुविधाजनक है। इस्से आपकी trading आसान से हो सकती है।

उम्मीद है आपको हमारा ये छोटा सा प्रयास पसंद आया होगा और tpin क्या होता है, इसको कैसे बनाते हैं और इससे जुड़े हर तरह की जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर आपको यह post अच्छा लगा, तो अपने दोस्तों और परिवार में शेयर करें और इसे जुड़े कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो नीचे दिए गए comment box में comment जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top