Instagram Ka Password कैसे चेंज Kare मोबाइल और ब्राउज़र में

क्या आप तरह तरह के सोशल मीडिया जैसे की WhatsApp, Facebook या Instagram यह सब इस्तेमाल करते है. आज कल हर कोई किसी न किसी Social media प्लेटफार्म पर एक्टिव रहता ही है. लेकिन इन सब में से जिसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा और बहुत तेजी से होने लगा है वह है Instagram.

बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब इससे जुड़े रहते है. चाहे वह entertainment परपोज के लिए हो या Earning परपोज के लिए. इन सब के बाद, आज के इस डिजिटल दुनिया में इन् सब सोशल मीडिया एप्प को safely और Securely यूज करना बहुत इम्पोर्टेन्ट बन गया है. जिसके लिए हम एक Password का इस्तेमाल करते है. जिसके वजह से हम अपना सोशल मीडिया profile खुद मेन्टेन कर सकते है, वह भी किसी दूसरे को पता चले बिना.

लेकिन समय समय पर इस password को चेंज करने की बहुत जरुरत है. नहीं तोह ज्यादा समय तक एक ही पासवर्ड रखने से हम इसे भूल सकते है या फिर कोई और इसका अंदाज़ा लगा कर हमारे profile का गलत इस्तेमाल कर सकता है, जो की अब के समय में बहुत आम बात बन गया है. इसके लिए हमको सतर्क रहना चाहिए. आप चाहें अपने मोबाइल में या कंप्यूटर सिस्टम में, जिसमे भी इंस्टाग्राम चला रहे है, इसके पासवर्ड को आसानी से बदल सकते है. तोह आज हम इस ब्लॉग पर Instagram Ka Password को Kaise Change कर सकते है इसके बारे में जानकारी देने वाले है.

Mobile के माध्यम से अपना Instagram Password कैसे बदलें

Mobile में इंस्टाग्राम एप्प से इसकी Password कैसे बदलना है आइये इसके बारे जानते है. अगर निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को आप फॉलो करेंगे, तोह आप आसानी से पासवर्ड बदल सकते है. तोह चलिए देखते है इसके लिए हमको क्या क्या करना है.

  • सबसे पहले आपके मोबाइल में Instagram App ओपन करके, अपने Profile पर जाना है.
  • वहां आपको दाएं तरफ की कोने में 3 लाइन वाले Menu दिखेगा, उसे क्लिक करना है.
  • उसे क्लिक करने पर Settings and Privacy का ऑप्शन दिखने को मिलेगा, उसे क्लिक करने के बाद आपको Accounts Centre ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • वहां आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे, उसमे से Password and Security पर क्लिक करने के बाद Change Password में क्लिक करना है.
  • Change Password पर क्लिक करते ही आपको 3 टेक्स्ट बॉक्स दिखने को मिलेगा. पहले बॉक्स में आपके Current password जो आप अब यूज कर रहे है उसे टाइप करके लिखना है.
  • उसके बाद दूसरे बॉक्स में जो आप New Password रखना चाहते है , उसे लिखना है.
  • नया पासवर्ड की कन्फर्मेशन के लिए तीसरे बॉक्स में उसे फिर से और एक बार लिखने की जरुरत है.
  • उसके बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना है और आपका नया पासवर्ड तैयार है.

अब आपको अगली बार जब इंस्टाग्राम लॉगिन करना है, तब आप इस नए पासवर्ड को इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते है. लेकिन इतना ध्यान में रखे की , आप जितना डिफिकल्ट और स्ट्रांग पासवर्ड रखेंगे , उतना ही आपके लिए अच्छा है.

Browser के माध्यम से अपना Instagram Password बदलें

अगर आप कंप्यूटर सिस्टम में Instagram चलाते है, तोह उसमे भी आप अपना Instagram का password चेंज कर सकते है. मोबाइल एप्प में पासवर्ड चेंज करना जितना आसान है, Web browser के जरिये पासवर्ड चेंज करना उतना ही आसान है. उसके लिए बस आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है.

  • Computer या Desktop में इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करने के लिए पहले आपको किसी भी Web Browser को ओपन करना है.
  • वहां आपको इंस्टाग्राम वेबसाइट में जाना है. htttps://www.instgram.com इस लिंक के जरिये आप इंस्टाग्राम वेबसाइट में जा सकते है.
  • उसके बाद अपना ID और Password देकर अपना Profile लॉगिन करना है.
  • Profile में आपको Edit Profile का ऑप्शन दिखेगा, वहां क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शंस दिखेगा, उसमे से Change password ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया विंडो ओपन हो जायेगा.
  • वहां आपको 3 टाइप बॉक्स दिखने को मिलेगा. पहले बॉक्स में आपका करंट पासवर्ड टाइप करना है. 2nd बॉक्स में जो आप नया पासवर्ड रखना चाहते है, उसे लिखना है. कन्फर्म करने के लिए 3rd बॉक्स में नया पासवर्ड को फिर से लिखना है.
  • यह 3 बॉक्स फील करने के बाद Save changes ऑप्शन में क्लिक करना है.

अब आपका पुराना पासवर्ड चेंज हो गया है, आगे आप जब भी इंस्टाग्राम Login करेंगे, वहां आपको नया पासवर्ड का इस्तेमाल करना है. है न आसान तरीका. इस तरह आसानी से वेब ब्राउज़र के जरिये आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को चेंज कर सकते है.

Strong Password बनाने के Tips

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Safe और Secure रखने के लिए Strong Password का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है. जिससे कोई और आपके अकाउंट को हैक न कर सके या उसका गलत इस्तेमाल न कर सके. नीचे कुछ टिप्स के बारे में हम बताने वाले है, जिससे आप अपने Password को Strong और Unique बना सकते है.

  • एक मजबूत Password बनाने केलिए सबसे पहला टिप्स है, पासवर्ड को लंबा रखना. कम से कम 12 से 16 characters का पासवर्ड होना चाहिए. पासवर्ड जितना लंबा होगा, दूसरो के लिए इसे क्रैक करके अकाउंट हैक करना उतना ही डिफिकल्ट हो सकता है.
  • पासवर्ड के लिए आप जितने तरह के कैरक्टर्स की इस्तेमाल करेंगे उतना अच्छा है. पासवर्ड में आप कैपिटल लेटर्स (A-Z), स्मॉल लेटर्स (a-z), नंबर्स या स्पेशल कैरक्टर्स (@,#,*,&) यह सब यूज करके एक स्ट्रांग और यूनिक पासवर्ड बना सकते है.
  • Dictionary word का इस्तेमाल न करे, इससे हैकर को पासवर्ड का अंदाज़ा लगाना आसान हो सकता है, जिससे वह आसानी से आपका अकाउंट हैक कर सकते है.
  • कुछ भी पर्सनल इनफार्मेशन को पासवर्ड न बनाये. जैसे की आपका जन्म का तारीख, आपका Nick name, आपका Favorite color या Food का नाम इन सब को पासवर्ड न बनाना आपके लिए बहुत अच्छा है.
  • आप जितने भी सोशल मीडिया एप्प यूज करते है, सब के लिए अलग अलग पासवर्ड रखना चाहिए. अगर किसीको आपके एक सोशल मीडिया की पासवर्ड का पता चलता है, तोह उसके सिवा कोई दूसरे अकाउंट को हैक नहीं कर सकता है. इससे जो भी नुकसान होगा, सिर्फ एक अकाउंट से हो सकता है. और दूसरे एकाउंट्स सेफ रह सकता है.
  • अलग अलग एकाउंट्स के अलग अलग पासवर्ड को याद रखने के लिए आप पासवर्ड मैनेजर एप्प का इस्तेमाल कर सकते है. क्यूंकि इतने सारे पासवर्ड को याद रखना आसान नहीं है और Login करते समय कन्फूजन भी हो सकता है. इसीलिए पासवर्ड मैनेजर सारे पासवर्ड को Save करके रखने के लिए एक Secure App है. और अकाउंट लॉगइन करते समय, यह ऑटोमेटिकली पासवर्ड Fill-up कर सकता है.

Additional Safety Tips

Password change करना और strong password रखना, इसके अलावा और कुछ safety tips के बारे में जानना जरुरी है, जिससे आप अपने account को और भी safe और secure बना सकते है.

  • 2 Factor authentication (2FA) enable करना एक बहुत जरुरी सेफ्टी टिप्स है. जिससे अकाउंट लॉगइन करते समय, आपके फ़ोन पे एक code सेंट करने पर, अकाउंट लॉगिन कर सकते है. यह आपके अकाउंट के लिए एक extra security तरह काम कर सकता है.
  • जब कोई और आपका अकाउंट लॉगइन करने की कोसिस करता है, तोह आपके पास एक notification आता है. अगर आपको उससे लेकर कुछ भी संदेह होता है तोह आप उससे ध्यान में रखना चाहिए और तुरंत ही password change करना है.
  • जब आपके पास कुछ भी fraud या scam link आता है, तब आप उसे ओपन करने की गलती न करे. चाहे वह किसी पहचान वाले या आपके फोल्लोवेर्स के द्वारा भेजा गया हो. हो सकता है उस लिंक को क्लिक करते ही आपके अकाउंट डिटेल्स और पासवर्ड हैक हो सकते है. इस तरह लिंक से साबधान रहना बहुत जरुरी है.
  • इंस्टाग्राम में advertise करने वाले कोई भी गलत app को install करके उसका इस्तेमाल करना नहीं चाहिए. जिससे उस आप के जरिये आपका अकाउंट हैक हो सकता है. इस तरह की गलती करने से आपको बचना चाहिए.

इन् सब आसान टिप्स को फॉलो करके, आप अपने इंस्टाग्राम को सेफली और सेक्युरली इस्तेमाल कर सकते है. यह सब चीज़ों को ध्यान में रखके आप इंस्टाग्राम में , जिसे आप चाहते है, सिर्फ उसे ही अपना फोटोज और वीडियोस शेयर कर सकते है . और बेझिझक इंस्टाग्राम यूज कर सकते है.

Thank you

Team How To Desk

Leave a Comment