Facebook account : दोस्तों आप सभी Internet का इस्तेमाल तो करते ही होंगे अगर हां तो आप फेसबुक को तो जानते ही होंगे. दुनिया का सबसे Popular सोशल मीडिया Facebook एक लत है.
और इससे छुटकारा पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. क्योंकि इसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों अरबों लोग करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने Facebook account को हमेशा के लिए delete करने की सोच रहे हैं.
या अगर आप अपना Facebook Account हमेशा के लिए Delete करना चाहते हैं तो उसके कई कारण होंगे.और आप सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि फेसबुक पर Privacy का खतरा बना रहता है.
वैसे Mark Zuckerberg भाई इस पर काफी समय से काम कर रहे हैं, लेकिन पता नहीं उन्हें इसका समाधान कब मिलेगा. खैर छोड़िए, इस पर चर्चा करने का कोई फायदा नहीं है.
वैसे फेसबुक अकाउंट को Delete करने के लिए किसी Rocket science की जरूरत नहीं है, यह बहुत आसान है. फेसबुक पर आमतौर पर दो विकल्प उपलब्ध होते हैं, पहला है Deactivate Facebook Account और दूसरा है Delete Facebook Account Permanently.
जब आप Deactivate Facebook Account विकल्प का चयन करते हैं. तो इसमें आपका फेसबुक अकाउंट delete हो जाता है लेकिन आप जब चाहें फिर से Login करके इसे शुरू कर सकते हैं.
लेकिन जब आप अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर देते हैं तो वह हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है. लेकिन आपके फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से Delete होने में 30 से 90 दिन का समय लग सकता है.
तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं, और हमेशा की तरह कुछ नया सीखते हैं. हमारे साथ बने रहें और इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Table of Contents
Facebook Account को कैसे Delete करें | How To Delete Facebook Account in Hindi
आमतौर पर हम अपने मोबाइल फोन पर या अपने कंप्यूटर पर ब्राउजर की मदद से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ज्यादातर फेसबुक का इस्तेमाल मोबाइल फोन से ही किया जाता है.
हम मोबाइल और कंप्यूटर दोनों का उपयोग करके अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. और ये दोनों प्रक्रियाएं लगभग समान हैं.
और फेसबुक अकाउंट को मोबाइल से कैसे डिलीट करते हैं और Browser की मदद से अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हैं, दोनों पर चर्चा करेंगे.
तो आइए सबसे पहले चर्चा करते हैं कि हम मोबाइल फोन का उपयोग करके अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हैं.
Mobile से Facebook Account कैसे Delete करें | How To Delete Facebook Account From Mobile in Hindi
फेसबुक अकाउंट को Mobile से Delete करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step- 1
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से Facebook App को Open करें.
Step- 2
Facebook App ओपन करने के बाद दाईं ओर दिए गए Hamburger पर क्लिक करें.
Step- 3
उसके बाद आपके सामने एक Menu खुल जाएगा, थोड़ा आकर Settings & Privacy पर क्लिक करना है. और फिर से Settings पर क्लिक करना है.
Step- 4
इसके बाद Personal and Account Information पर क्लिक करें.
Step- 5
Personal and Account Information भाग में, Account Ownership, and Control पर क्लिक करें.
Step- 6
Deactivation and Deletion के ऊपर क्लिक करें.
Step- 7
Deactivation and Delete पर क्लिक करने के बाद आपको Deactivate Account और Delete Account का Option मिलेगा जिसमे से Delete Account पर Tap करके Continue To Account Delete पर क्लिक कर दीजिये.
Step- 8
Continue to Account Delete पर क्लिक करने के बाद आपसे अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा.
Step- 9
कोई एक कारण चुनने के बाद Continue to Account Deletion बटन पर क्लिक करें.
Computer से Facebook Account कैसे Delete करें | How To Delete Facebook Account From Computer in Hindi
मोबाइल से FACEBOOK अकाउंट कैसे डिलीट करें, ये तोह आप जान ही गए होंगे.
लेकिन अब हम जानेंगे कि Computer से Facebook Account कैसे Delete करें के बारे में.
Step- 1
अपने Computer से अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Facebook website को ओपन करके अपने फेसबुक अकाउंट में log in करें.
Step- 2
इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए Down Arrow पर क्लिक करें.
Step- 3
इसके बाद Settings & Privacy पर क्लिक करें और Settings पर Tap करें.
Step- 4
Your Facebook Information पर क्लिक करके Deactivation and Delete का चयन करें.
Step- 5
Deactivate Account और Delete Account ऑप्शन से Delete Account को सेलेक्ट करके Continue To Account deletion बटन के ऊपर क्लिक करें.
Step- 6
Delete Account बटन के ऊपर क्लिक करें.
Step- 7
Delete Account बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके फेसबुक अकाउंट का Password मांगा जाएगा, अपना पासवर्ड भरें और Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
Link के माध्यम से Facebook account कैसे Delete करें | How To Delete Facebook Account Through Link in Hindi
Link के माध्यम से फेसबुक अकाउंट को Delete करने का यह सबसे आसान तरीका है.
इसमें आप सिर्फ Link पर क्लिक करके और कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना फेसबुक अकाउंट Delete कर सकते हैं.
Link के माध्यम से Facebook account Delete करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें.
Step- 1
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए इस Link के ऊपर क्लिक करें – Click Here
Step- 2
इसके बाद अपनी फेसबुक User Id और Password डालकर लॉग इन करें.
Step- 3
Delete Account बटन के ऊपर क्लिक करें.
Step- 4
अपना फेसबुक अकाउंट का Password डालें और Continue बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.
फेसबुक अकाउंट Delete करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
- जब आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करते हैं, तो आपके फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से Delete होने में कुछ समय लगता है.
- अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में लगने वाले समय के अंदर लॉग इन करते हैं तो आपके फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया को रोक दिया जाता है.
- अपना फेसबुक अकाउंट Delete करने से पहले, ध्यान रखें कि एक बार आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाने के बाद, आप अपने फेसबुक अकाउंट को फिर कभी Access नहीं कर सकते.
Conclusion – निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख Facebook Account को हमेशा के लिए कैसे Delete करें पसंद आया होगा.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि सभी प्रिय Readers तक ऐसी ही Interesting Content पहुंचाई जाए.
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के संबंध में आपके मन में जो भी सवाल और सुझाव हैं, आप हमें Comment Box में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
हम और हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें.
हमें भविष्य में ऐसी ही कुछ अच्छी Content लिखने के लिए प्रेरित करें. और बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही दिलचस्प कंटेंट लाते रहते हैं.
Thank You.